सतना। सतना के जवाहर नगर स्थित शाला त्यागी छात्रावास से 4 बच्चों के लापता होने से हड़कंप मच गया है। सभी बच्चे 8 वीं कक्षा के छात्र हैं।बच्चे अपने साथ चौकीदार की तनख्वाह के 20 हजार रुपए भी ले गए। छात्रों की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराए जाने के साथ ही सिटी कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि बच्चे हॉस्टल से भाग निकले हैं। जानकारी के मुताबिक सतना शहर के जवाहर नगर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालक आवासीय छात्रावास से 8वीं कक्षा में पढ़ने वाले 4 छात्र लापता हो गए हैं। लापता हुए छात्रों के नाम योगेंद्र सिंह निवासी कोठी सरला नगर मैहर, प्रदुम वर्मा, शानू प्रजापति निवासी खोही बरौंधा और सुनीत पयासी निवासी शिवराजपुर नागौद बताए जाते हैं।
रात में छात्रावास के सभी बच्चे भोजन करने के बाद लगभग 10 बजे सोने चले गए थे। हॉस्टल में चौकीदार भी तैनात है, रात लगभग साढ़े 10 बजे चौकीदार भी ताला बंद कर सो गया था। सुबह जब चौकीदार की नींद खुली तो चैनल गेट का ताला खुला था और चारों बच्चे गायब थे।
चौकीदार ने पहले तो उन्हें छात्रावास में ही इधर-उधर तलाश किया लेकिन जब कोई कहीं नहीं दिखा, तो उसने अधिकारियों को सूचना दी। इस बीच चौकीदार ने देखा तो उसे मिली तनख्वाह के 20 हजार रुपए भी गायब थे।
हॉस्टल से बच्चों के गायब होने की खबर से हड़कंप मच गया। डीपीसी, एपीसी और हॉस्टल प्रभारी समेत तमाम अधिकारी कर्मचारी वहां पहुंच गए। पुलिस को भी सूचना दे दी गई है। बच्चों के परिजनों से फोन पर संपर्क कर पता लगाया गया कि कहीं बच्चे हॉस्टल से निकल कर अपने घर तो नहीं पहुंच गए।
लेकिन परिजनों ने भी अनभिज्ञता और हैरानी जताई। कुछ ही देर में बच्चों के माता-पिता भी हॉस्टल पहुंच गए। पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए जांच शुरू कर दी है। बच्चों की गुमशुदगी की शिकायत एपीसी ने सिटी कोतवाली में दर्ज कराते हुए बच्चों के रिकार्ड भी पुलिस को सौंपे हैं। पूछताछ में चौकीदार ने पुलिस को बताया कि रात में उसने गेट पर ताला लगाया था। सुबह जब उसकी नींद खुली तो ताला खुला हुआ था और चारो बच्चे अपने कमरे में नहीं थे। उसने बताया कि कल ही वो अपने वेतन के 20 हजार रुपए निकाल कर लाया था लेकिन वो रकम भी गायब थी। रोजाना वह कुछ देर तक जागता रहता था, लेकिन कल उसे बुखार था, इसलिए वह भी लगभग साढ़े 10 बजे ही सो गया था।
आशंका जताई जा रही है कि चैनल गेट का ताला खोल कर निकले बच्चे हॉस्टल परिसर की बाउंडरी कूद कर बाहर गए हैं। हालांकि पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। उधर अपने बच्चों के लापता होने की जानकारी मिलने पर सतना पहुंचे परिजनों का हाल बुरा है। शानू प्रजापति के पिता ने बताया कि उनका बेटा यहां 4 साल से है, कभी कोई दिक्कत नहीं रही। अचानक उसके लापता होने की सूचना ने परेशानी में डाल दिया है। उन्होंने कहा कि बच्चों की गुमशुदगी की सूचना उन्हें सुबह 9 बजे दी गई।