11.2 C
Bhopal
Tuesday, January 7, 2025

सेप्टिक टैंक में मिली थीं 4 लाशें, पुलिस ने किया खुलासा, 6 लोग गिरफ्तार

Must read

सिंगरौली। चार लाशों का एक साथ मिलना सनसनीखेज था। ये चारों शव सिंगरौली के एक सेप्टिक टैंक में पाए गए थे। एमपी पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुरानी रंजिश के कारण आरोपियों ने मिलकर हत्या की थी। पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक नाबालिग है। सभी आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।

रीवा जोन के डीआईजी साकेत प्रसाद पांडेय ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 4 जनवरी को सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र स्थित बड़ोखर गांव में एक मकान के पीछे बने सेप्टिक टैंक से चार शव मिले थे। इनकी पहचान सुरेश प्रजापति, करण साहू, राकेश सिंह और जोगेंद्र महतो के रूप में हुई। ये चारों मृतक सुरेश प्रजापति के दोस्त थे, जो नवा साल मनाने उसके घर आए थे। पार्टी के अगले दिन इनकी लाशें सुरेश के घर के बाहर बने सेप्टिक टैंक में मिलीं।

पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी और आरोपी पकड़ने के लिए एसआईटी का गठन किया गया था। पुलिस ने कई टीमों को घटनास्थल पर भेजकर डॉग स्क्वायड, एफएसएल और फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों से जांच करवाई। इकट्ठे किए गए साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की तलाश की गई। जल्द ही पुलिस को सफलता मिली और आरोपियों तक पहुंची।

डीआईजी साकेत प्रसाद पांडेय ने बताया कि यह हत्याकांड पुरानी दुश्मनी के कारण हुआ था। मुख्य आरोपी राजा रावत की मृतक जोगेंद्र महतो से पुरानी रंजिश थी, जिसे उसने अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह भी सामने आया कि तीन मृतकों की हत्या गोली मारकर की गई थी, जबकि एक का गला दबाकर और सिर में घातक हथियार से हमला किया गया था।

राजा रावत और मृतकों के बीच मकान, जमीन और निर्माण को लेकर विवाद था, और इसी कारण राजा रावत ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!