Site icon MP Samachar – MP Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Latest MP Hindi News, मध्यप्रदेश न्यूज़

MP में 4 IPS अफसरों का ट्रांसफर, डीजी गुप्ता को नई जिम्मेदारी

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने आईपीएस सर्विस मीट के दौरान शुक्रवार देर रात चार आईपीएस अफसरों के जिम्मेदारियों में बड़े बदलाव किए हैं। सूचना के अनुसार, एडीजी रैंक के मनोज शंकर शर्मा को अब रेल पुलिस का प्रभार सौंपा गया है। इसके अलावा, एडीजी स्तर के तीन अधिकारियों—डीपी गुप्ता, मीनाक्षी गुप्ता और ए. साई मनोहर—की जिम्मेदारियों में भी फेरबदल किया गया है।

नई जिम्मेदारियों का बंटवारा
सूचना के मुताबिक, परिवहन विभाग से एक महीने पहले हटाए गए डीपी गुप्ता को अब नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें एडीजी सामुदायिक पुलिसिंग, आरटीआई, को ऑपरेटिव फ्रॉड और पुलिस मैनुअल का कार्य सौंपा गया है। इसके साथ ही, एडीजी मनीष शंकर शर्मा को पुलिस मैनुअल पुलिस मुख्यालय से एडीजी रेल पुलिस मुख्यालय पदस्थ किया गया है। एडीजी मीनाक्षी शर्मा को सामुदायिक पुलिस से ओएसडी मध्य प्रदेश भवन, नई दिल्ली भेजा गया है, जबकि एडीजी ए. साई मनोहर को ओएसडी मध्य प्रदेश भवन से एडीजी साइबर पुलिस पदस्थ किया गया है।

आईपीएस मीट में हुआ था विशेष सेशन
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में शुक्रवार को आईपीएस सर्विस मीट का आयोजन हुआ था। इस मीटिंग के दौरान पुलिस अधिकारियों ने मॉडर्न पुलिस क्राइम पर विशेष सत्र बुलाया था, जिसमें बढ़ते अपराधों और बदलते वक्त के साथ पुलिस अधिकारियों को ट्रेनिंग देने पर चर्चा की गई थी। इसी दौरान गृह विभाग ने रातों-रात चार आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए।

Exit mobile version