PM मोदी के दौर को लेकर 4 हजार का पुलिस बल होगा तैनात, 20 IPS भी सुरक्षा करेंगे

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 27 जून के भोपाल दौरे को लेकर अफसरों का पूरी निगरानी सुरक्षा पर है। कार्यक्रम स्थल की अभेद्य सुरक्षा को लेकर रणनीति बना ली गई है। सुरक्षा बल, पुलिस अधिकारियों के बीच बैठकें भी की जा रही हैं, जिसमें एसपीजी समेत पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहते हैं। मोदी की सुरक्षा के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार प्रधानमंत्री की आंतरिक सुरक्षा के पहले घेरे में एसपीजी कमांडो, दूसरी-तीसरी सुरक्षा में मप्र के एटीएस के कमांडो, केंद्रीय खुफिया एजेंसी के साथ और सेंट्रल पैरामेलेट्री फोर्स के जवान शामिल रहेंगे। केंद्रीय खुफिया एजेंसियां भी प्रधानमंत्री के भोपाल दौरे को लेकर सक्रिय हैंं।आखरी में एसपीजी ही सभी सुरक्षा तैयारियों को अंतिम रूप देगी।इसके अलावा में ड्रोन चाैकसी के लिए एंटी ड्रोन भी तैयार किए जा रहे हैं।

 

 

इनके अलावा दो आइजी,पांच डीआइजी समेत 20 आइपीएस, 35 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, करीब 80 डीएसपी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे।इसके साथ एंट्री ड्रोन भी तैनात किए गए हैं। मोदी के आगमन को देखते हुए पूर्व से ही शहर भर के आयोजनों को रद्द करने के साथ ही राजनीतिक गतिविधियों को रोक दिया गया है। इसके लिए प्रशासन की ओर से लगातार मौका मुआयना किया जा रहा है।

 

प्रधानमंत्री की बाहरी सुरक्षा में करीब 4 हजार पुलिस अधिकारी-कर्मचारी तैनात रहेंगे। पुलिस शहर में आने वालों पर नजर रख रही है। इसके साथ ही कार्यक्रमस्थल के आसपास रहने वालों का सत्यापन किया जा रहा है। भोपाल के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों से भी पुलिस बुलाई गई है। शहर के होटल, सराये, अतििथि गृह में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सभा में काले कपड़े को भी प्रतिबंधित किया गया है। यातायात पुलिस की भी तैनाती की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!