الرئيسية प्रदेश ग्वालियर ग्वालियर में 4 महिलाओं ने ज्वेलरी शॉप से आंखों के सामने 7...

ग्वालियर में 4 महिलाओं ने ज्वेलरी शॉप से आंखों के सामने 7 लाख के गहने उड़ायें

4 women 4 women

ग्वालियर | मध्यप्रदेश ग्राहक बनकर दुकान पर आई 4 महिलाओं ने व्यापारी को बातों में उलझाया और उसकी आंखों के सामने 7 लाख रुपए के गहने चोरी कर ले गई। घटना सराफा बाजार के टोपी बाजार में मृगनयनी ज्वेलर्स के यहां सोमवार दोपहर 1.45 बजे से 2 बजे के बीच की है। घटना का पता शाम को उस वक्त चला जब सामान कम दिखा। सीसीटीवी के फुटेज चेक करने पर घटना साफ हो गई। मामले की सूचना पुलिस को दी है, कोतवाली थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।

लाल का बाजार निवासी भूपेन्द्र कुमार सुखीजा सराफा व्यापारी है, बाड़ा, सराफा बाजार के अंदर टोपी बाजार में उनकी मृगनयनी ज्वेलर्स के नाम से शॉप है। दोपहर को वह दुकान पर बैठे थे करीब 1.45 बजे चार महिलाएं दुकान में आती है और उनके साथ बच्चा भी था वहीं एक महिला दुकान के बाहर खड़ी रही।

 

महिलाओं ने सोने का पैंडल दिखाने के लिए कहा साथ ही यह बताया कि अभी सोने के दाम कम हो गए है इसलिए वह पैंडल खरीदने आई है इसके बाद व्यापारी पैंडल दिखाने लगा। दो महिलाओं ने व्यापारी को पैंडल दिखाने में इतना उलझा लिया कि उसका अन्य दो महिलाओं की ओ ध्यान ही नहीं गया तभी एक महिला ने सोने के टॉप्स से भरा बॉक्स उठाकर अपनी शॉल में छिपा लिया। बच्चे को गोद में लेकर बाहर की तरफ निकल गई इसके बाद उसके साथ आई अन्य महिलाएं भी बाद में आने की कहकर निकल गई इसके बाद करीब 15 मिनट वह दुकान में ठहरी थी।

महिलाओं के जाने के बाद व्यापारी भी काम में लग गया, शाम करीब 4.30 बजे व्यापारी ने देखा कि काउंटर के नीचे रखा सोने के टॉप्स का बॉक्स नहीं दिख रहा तब तत्काल छानबीन शुरू की इसके बाद दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो उसमें दोपहर में आई महिलाओं की एक साथी काउंटर पर झुककर सामान उठाते दिख रही है इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की है और फुटेज के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version