सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से एक दर्दनाक घटना की खबर सामने आई है, जिसमें एक निर्माणाधीन पुलिया की दीवार बनाने के लिए खोदी जा रही मिट्टी धंसने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। इस हादसे में एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है।
घटना सीहोर जिले के बुधनी स्थित सियागहन गांव में हुई, जहां राजलक्ष्मी कंस्ट्रक्शन द्वारा पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा था। निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी के धसकने से चार मजदूर दब गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत मिट्टी हटाना शुरू किया और पुलिस तथा रेस्क्यू टीम को सूचना दी। टीम ने मौके पर पहुंचकर चार मजदूरों को बाहर निकाला, जिनमें से तीन की मौत हो चुकी थी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल मजदूर को अस्पताल भेजा गया। उसे होशंगाबाद रेफर किया गया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि मजदूरों को आवश्यक सुरक्षा उपकरण मुहैया नहीं किए गए थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है, और किसी भी लापरवाही के लिए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मृतकों की पहचान विदिशा जिले के मुरवास थाना क्षेत्र के करन गौड़, रामकृष्ण गौड़ और गुना जिले के धरनावदा थाना क्षेत्र के भगवानलाल गौड़ के रूप में की गई है।