الرئيسية खण्डवा मध्य प्रदेश में एक साथ गरजे 40 बुलडोजर, इतनी जमील खली करवाई

मध्य प्रदेश में एक साथ गरजे 40 बुलडोजर, इतनी जमील खली करवाई

खण्डवा। जिले में प्रशासन ने बड़ी बुलडोजर कार्रवाई की है। यहां आज जिला प्रशासन, पुलिस और वन विभाग द्वारा जंगल की जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्यवाई करते हुए हजारों हेक्टेयर जमीन कब्जा मुक्त करवाई है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस कार्यवाही में चालीस से ज्यादा बुलडोजर एकसाथ चले। इसके साथ ही तीन सौ से ज्यादा बल के साथ जिला प्रशासन की टीम ने ढाई हजार हेक्टेयर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।

बुलडोजर ऐक्शन के बाद इस मामले पर जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि जमीन पर अतिक्रमणकारी पेड़ों को काटकर उस पर खेती कर रहे थे। प्रशासन ने इसके लिए उन्हें पहले सूचना देकर अतिक्रमित जमीन मुक्त करने के निर्देश दिए थे, जिस पर अमल नहीं होने पर आज यह कार्यवाही की गई है। कार्रवाई में खाली करवाई गई जमीन की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है।

इस मामले पर अपर कलेक्टर के आर बड़ोले ने जानकारी देते हुए बताया कि खंडवा जिले के के गुड़ी रेंज के जंगल में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है। इस पूरी मुहीम में खंडवा कलेक्टर अनूप कुमार सिंह, एसपी मनोज कुमार राय और डीएफओ राकेश डामोर स्वयं मोर्चा संभाले हुए हैं। वन विभाग, राजस्व की टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और बुलडोजर कार्रवाई की गई।

40 से ज्यादा बुल्डोजर से नाहरमाल वन परिक्षेत्र में अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई की जा रही है। यहां अतिक्रमणकारियों ने लगभग ढाई हजार हेक्टेयर क्षेत्र से पेड़ काटकर खेती योग्य जमीन बना ली गई थी। पिछले दिनों कार्रवाई करने पहुंची वन विभाग की टीम पर अतिक्रमणकारियों ने हमला किया था, जिसमें पांच वनकर्मी घायल हुए थे। जिला प्रशासन ने आज पूरी योजना के साथ मौके पर कार्यवाही की। इस कार्यवाही में एसडीएम, चार टीआई, 100 पुलिसकर्मी और 200 वनकर्मी शामिल हुए।

error: Content is protected !!
Exit mobile version