भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को एमपी की राजधानी भोपाल आ रहे हैं। उनके स्वागत के लिए भोपाल में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं पीएम मोदी जनजातीय गौरव सम्मेलन में शिरकत करेंगे। जबकि वह देश के पहले वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे। शिवराज सरकार पीएम के स्वागत के लिए तैयारियों में जुटी है। सरकार ने 5 मंत्रियों को पीएम मोदी का स्वागत करने की जिम्मेदारी दी हैं। ये मंत्री 15 नवंबर को पीएम की आगवानी करेंगे।
प्रोटोकाल के हिसाब से शिवराज सरकार के 5 मंत्रियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत की जिम्मेदारी मिली है। इन मंत्रियों में जगदीश देवड़ा, भूपेंद्र सिंह, अरविंद भदौरिया, उषा ठाकुर और हरदीप सिंह डंग पीएम की आगवानी करेंगे।
बात दे जिनमें वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा भोपाल एयरपोर्ट पर सबसे पहले पीएम की स्वागत करेंगे, जबकि जम्बूरी मैदान पर बनाए गए हैलीपेड पर सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया पीएम के स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे। इसी तरह बरकतउल्ला विश्वविद्यालय हेलीपैड पर मंत्री अरविंद भदौरिया और हरदीप सिंह डंग पीएम मोदी का स्वागत करेंगे।जबकि हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर पीएम की आगवानी करेंगी।हालांकि इस बात की जानकारी भी मिल रही है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद पीएम मोदी का स्वागत करेंगे।