الرئيسية प्रदेश इंदौर कोरोना के कारण INDORE के महू में 5 दिन का लगा लॉकडाउन

कोरोना के कारण INDORE के महू में 5 दिन का लगा लॉकडाउन

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में सोमवार को कोरोना संदिग्ध 5853 मरीजों के सैंपल जांचे गए जिनमें से 805 मरीज पाजिटिव आए। अभी तक मरने वालों की संख्या 977 हो चुकी है। देर रात जारी बुलेटिन के मुताबिक सोमवार को संक्रमण से तीन व्यक्तियों की मौत हुई।

प्रशासन ने रविवार का लॉकडाउन राऊ में भी लागू कर दिया है। सोमवार के हाट पर भी रोक लगा दी है। महू में सोमवार कोरोना के 164 नए मरीज मिले। स्थानीय व्यापारियों ने प्रशासन के साथ बैठक की। व्यापारियों ने तय किया है कि वे मंगलवार और बुधवार को दुकानें जल्दी बंद करेंगे। इसके बाद अगले पांच दिन गुरुवार से लेकर सोमवार रात तक स्वैच्छिक लॉकडाउन रखेंगे

कलेक्टर मनीष सिंह ने अस्पतालों की दवा दुकानों और अन्य मेडिकल स्टोर्स के लिए आदेश जारी किया है कि रेमडेसिविर बेचते समय कोरोना संक्रमित मरीज का आधार कार्ड या अन्य कोई फोटो पहचान-पत्र लिया जाए।

error: Content is protected !!
Exit mobile version