महाकुंभ में 5 श्रद्धालुओं की मौत, सीएम ने बढ़ाई सहायता राशि, जानें पूरी खबर

भोपाल। प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ में मध्य प्रदेश के पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सहायता राशि को दो लाख से बढ़ाकर चार लाख रुपये करने की घोषणा की है।

मौनी अमावस्या के दिन, 29 जनवरी की सुबह, महाकुंभ में मची भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की मौत हुई थी, जिनमें पांच श्रद्धालु मध्य प्रदेश से थे। मुख्यमंत्री यादव ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को संबल देने की प्रार्थना की। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार शोकाकुल परिवारों की हरसंभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री ने पुष्टि की कि हादसे में मध्य प्रदेश के पांच श्रद्धालुओं की मृत्यु हुई है। उन्होंने घोषणा की कि प्रत्येक पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से मिलने वाली आर्थिक सहायता को दो लाख रुपये से बढ़ाकर चार लाख रुपये कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने इस हादसे में अब तक 30 लोगों की मौत की पुष्टि की है, जिनमें से 25 की पहचान हो चुकी है। इसके अलावा, 60 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!