Friday, April 18, 2025

गिट्टी से भरे डंपर और बोलेरो की आमने सामने भिड़त में 5 लोगों की मौत

मुरैना। नूराबाद क्षेत्र के तहत हाईवे पर गिट्टी से भरे डंपर व बोलेरो की आमने सामने की भिड़ंत में पांच लोगों की मौत हो गई। हादसा मंगलवार देर रात हुआ। सभी ग्वालियर से अपने गांव वित्तोली जा रहे थे। हादसा इतना जबरदस्त था कि चार लोगों की मौत तो मौके पर ही हुई और एक की मौत ग्वालियर में उपचार के दौरान हुई। तीन अन्य घायल हैं उनका उपचार ग्वालियर चल रहा है।

 

घटनाक्रम के मुताबिक वित्तोली गांव के कुछ लोग बोलेरो जीप से मंगलवार देर रात ग्वालियर से अपने गांव वित्तोली जा रहे थे। जैसे ही बोलेरो नूराबाद के पास पहुंची तो सामने से गिट्टी से भरा डंपर आ गया। जब तक बोलेरो का ड्राइवर कुछ समझ पाता तब तक बुलेरो व डंपर आमने सामने से भिड़ गए। घटना में चार लोगों की मौत मौके पर हो गई। घटना की सूचना मिलते ही नूराबाद पुलिस माैके पर पहुंची और 4 घायलों को इलाज के लिए ग्वालियर भेजा। लेकिन एक की ग्वालियर में उपचार के दौरान मौत हो गई। तीन का उपचार ग्वालियर में चल रहा है। मरने वालों में 55 वर्षीय रामपत पुत्र मुरली, 45 वर्षीय देवेंद्र पुत्र निहाल सिंह, 40 वर्षीय भारत पुत्र केदार सिंह, 42 वर्षीय केशव पुत्र आशाराम सिंह, 43 वर्षीय विद्याराम पुत्र रघुवर सिंह है। सभी वित्तोली गांव के है। पुलिस ने डंपर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि मौके से डंपर ड्राइवर भागने में सफल हो गया।

 

एक साथ गांव के पांच लोगाें की मौत से वित्ताेली गांव में शोक की लहर छा गई। रात में मृतकों के घरों पर लोग पहुंचने लगे। हालांकि मृतकों के शव नूराबाद अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखे हुए थे। सुबह शवों का पीएम किया जा रहा था। पीएम के बाद शवों को स्वजनाें को सौंपा जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!