गुना। चांचौड़ा थानाक्षेत्र में 15 साल की नाबालिग छात्रा बीते रोज स्कूल से घर लौट रही थी, तभी बदमाशों ने उसका चारपहिया वाहन से अपहरण कर सामूहिक दुष्कृत्य किया। इस घटना में नाबालिग छात्रा को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं शनिवार की सुबह घटना के विरोध में क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक और भाजपा की पूर्व विधायक सहित स्थानीय लोगों ने धरना-प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम कर दिया।
इस दौरान सभी ने एकसुर में आरोपितों को फांसी देने और गैंगरेप करने वालों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की। नगर परिषद सीएमओ ने आरोपितों के घरों पर नोटिस भी चस्पा कर दिए हैं, तो कलेक्टर, अपर कलेक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल चांचौड़ा में मौजूद रहा। चांचौड़ा-बीनागंज क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह स्कूल से लौटते समय नाबालिग छात्रा के अपहरण और बंद कमरे में बदहवास हालत में मिलने की घटना के बाद महिलाओं ने शनिवार को एसडीएम आफिस का घेराव कर गैंगरेप करने वाले लोगों का शहर में जुलूस निकालने की मांग की। साथ ही बदमाशों के घर बुलडोजर से ढहाने की बात कही। हालांकि, एसडीएम ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि आरोपितों के घर 24 घंटे के भीतर गिरा दिए जाएंगे। अपर कलेक्टर आदित्य सिंह और एएसपी विनोद सिंह ने बीनागंज-चांचौड़ा में आरोपितों के घरों का चिन्हांकन किया है। साथ ही आगामी कार्रवाई को लेकर कार्ययोजना भी तैयार की है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गैंगरेप की घटना को अंजाम देने वाले पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। दो आरोपित अभी भी फरार हैं। पकड़े गए आरोपितों में रामजीवन मीना (22), मोहित मीना (21), संजू माली (28) और दो नाबालिग शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिस कमरे में नाबालिग के साथ गैंगरेप किया गया था, वही दोनों आरोपित अभी फरार हैं।
नगर परिषद बीनागंज-चांचौड़ा सीएमओ ने कहा कि पांच आरोपितों के घरों पर बिल्डिंग परमीशन न लेने को लेकर नोटिस चस्पा किया गया है। आरोपितों के परिजनों को 24 घंटे का समय दिया गया है। उसके बाद इन मकानों पर रविवार की दोपहर बुलडोजर चलाया जाएगा। पुलिस लाइन से भारी पुलिस बल बीनागंज भेजा गया है। रात में भी पुलिस बल बीनागंज में तैनात रहेगा।
गैंगरेप की पीड़िता के पिता ने कहा कि चांचौड़ा टीआइ रविकुमार गुप्ता को आठ दिन पहले उनकी बेटी से छेड़खानी करने वाले इन आरोपितों के खिलाफ आवेदन दिया था, लेकिन थाना प्रभारी ने कार्रवाई नहीं की। अगर थाना प्रभारी आठ दिन पहले कार्रवाई कर देते, तो आज यह घटना घटित नहीं होती। हालांकि, भाजपा नेताओं ने इस मामले को लेकर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से बात की है। भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार ने कहा कि मामला बहुत संवेदनशील है। आरोपितों को सख्त सजा दिलाने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से बात की है। नाबालिग को बेहतर उपचार दिलाया जा रहा है। वहीं शासन द्वारा आर्थिक सहायता भी दिलाई जाएगी।
Recent Comments