शिवपुरी। मानसून के मौसम में प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण कई नदी नाले उफान पर है। प्रदेश के शिवपुरी जिले में ऐसे ही दो उफनती नदियों के बीच बने टापू पर एक कार में 5 लोगों की जान संकट में फंस गई थी जिसे बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू दल ने बाहर निकाला है।
जानकारी के मुताबिक रन्नौद से कोलारस लौट रही टवेरा कार दो नदी के बीच बने टापू पर फंस गई थी। टवेरा वाहन में 5 लोग सवार थे। टवेरा वाहन रन्नौद से कोलारस की ओर आ रही थी। इस बीच ग्राम देहरदा गणेश और ग्राम भड़ोता के बीच बहने वाली गुंजारी ओर सिंध नदी के बीच बने टापू पर टवेरा वाहन फस गया। आपको बता दें, कि इन दोनों नदियों पर बने रपटे से होकर वाहनों को गुजरना होता है। परन्तु टवेरा वाहन गुंजारी नदी के रपटे को पार ही कर पाई थी, कि तभी दोनों नदियों में एकाएक उफान आ गया और टवेरा वाहन दोनो नदियों के बीच बने टापू पर फस गई। प्रशासन व रेक्सयू दल मौके पर पहुच गया था। तभी दो नदियों के बीच बने टापू से वाहन सवारों को रबर ट्यूब की मदद से रेस्क्यू दल ने ग्रामीणों के सहयोग से सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।