ग्वालियर। शहर में ईओडब्ल्यू ने एक और कार्रवाई को अंजाम दिया है इस बार EOW ने एक प्रोफ़ेसर को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रोफ़ेसर ने एक छात्र से उसकी थीसिस अप्रूव करने के एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत छात्र ने EOW में की थी। जिसके बाद प्रोफेसर को रंगे हाथों पकड़ा गया है। पकड़ा गया प्रोफेसर माणिक विजयाराजे गर्ल्स कॉलेज में डांस विभाग में विभागाध्यक्ष हैं।
जानकारी के अनुसार बात दे EOW इन्स्पेक्टर यशवंत गोयल ने बताया कि दिल्ली निवासी अवनीश कुमार ने आवेदन दिया था ,कि वे ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय से डांस में Phd कर रहे हैं। थीसिस को अप्रूव करने के लिए उनसे उनके मार्गदर्शक प्रोफ़ेसर डॉ भगवान दास माणिक 50 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे थे।
शिकायत के बाद EOW ने आवेदक को कुछ टिप्स दिए और मंगलवार को जैसे ही प्रोफ़ेसर माणिक के सिटी सेंटर स्थित घर पर आवेदक अवनीश कुमार ने रिश्वत की पहली किश्त 10 हजार रुपये दी,फिर क्या था पहले से अलर्ट EOW की टीम ने उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
Recent Comments