الرئيسية प्रदेश ग्वालियर मासूम भतीजी से 50 साल के ताऊ ने किया रेप,पुलिस ने आरोपी...

मासूम भतीजी से 50 साल के ताऊ ने किया रेप,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

ग्वालियर। ग्वालियर में रिश्तों को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है। 8 साल की मासूम भतीजी से उसका अधेड़ ताऊ कई दिन से दुष्कर्म कर रहा था। ताऊ इतना शातिर है कि जब बच्ची से गलत हरकत करता था तो रूम में मिक्सर ग्राइंडर चला देता था। जिससे उसकी आवाज किसी को सुनाई न पड़े।

जब बच्ची की मां उसे तलाशते हुए जेठ के कमरे में पहुंची तो बच्ची घबराते हुए वहां से निकली। बच्ची ने शरीर के कुछ अंगों में दर्द होने की बात कही तो इस मामले का खुलासा हुआ। घटना इंदरगंज में काजल टॉकीज के पास सूबे की गोठ की है। पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को समझते हुए तत्काल एक्शन लिया और आरोपी ताऊ को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार बात दे इंदरगंज सूबे की गोठ निवासी 8 वर्षीय कंचन कक्षा तीसरी की छात्रा है। उसका परिवार एक संयुक्त परिवार है। जिसमें मां-पिता के अलावा, चाचा, ताऊ और ताई अन्य परिजन रहते हैं। गुुरुवार शाम उसकी मां ने उसे तलाशा तो वह घर में कहीं नहीं मिली। इसी बीच उसे अपने जेठ रामअवतार (बदला हुआ नाम) के कमरे से मिक्सर ग्राइंडर की आवाज आ रही थी। कंचन को तलाशते हुए उसकी मां और चाचा, ताऊ के कमरे में पहुंचे, लेकिन अंदर से दरवाजा बंद था। काफी देर नॉक करने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला। कुछ देर बाद बच्ची वहीं से निकलते दिखी। मां ने उससे पूछा तो उसने रोते हुए अपने साथ हुए दुष्कर्म की पूरी कहानी सुना दी।

अपने छोटे भाई की बेटी से कई बार दुष्कर्म करने वाले 50 वर्षीय ताऊ को पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के चेहरे पर उसके किए का जरा भी मलाल नहीं है। इस मामले में TI इंदरगंज मिर्जा आसिफ बेग का कहना है कि शिकायत आने के बाद बिना देर किए FIR दर्ज की गई है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version