इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी की एक स्टूडेंट को अब तक का सबसे बड़ा पैकेज मिला है। उसे ऑस्ट्रेलिया की एक कंपनी ने 56 लाख रुपए सालाना का पैकेज ऑफर किया। फिलहाल वह इंटर्नशिप कर रही है।IET (इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी) से BE कर रही रीति नेमा भोपाल की रहने वाली है। रीति बताती है कि वह शुरू से सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट की फील्ड में ही जाना चाहती थी।
रीति ने बताया कि कॉलेज में प्लेसमेंट कंपनीज के आने की जैसे ही इन्फॉर्मेशन मिली, उसकी तैयारी शुरू कर दी थी। यूट्यूब पर देखे कि इंटरव्यू कैसे लिए जाते हैं। प्लेसमेंट के इंटरव्यू में होने वाले लेवल और प्रोसेस के बारे में पता किया। इसी के अकॉर्डिंग तैयारी की। कॉन्फिडेंस लाने के लिए दोस्तों को मॉक इंटरव्यू देकर प्रैक्टिस भी की। हर एक पॉसिबल प्रश्न के लिए तैयारी की।
रीति ने बताया वह IET बीई 4th सेमेस्टर में है। ऑस्ट्रेलिया की आईटी कंपनी में सिलेक्ट होने के पहले उसके 3 राउंड हुए। कंपनी ने तीनों राउंड ऑनलाइन लिए। पहला राउंड कोडिंग, दूसरा सिस्टम डिजाइन और तीसरा मैनेजमेंट वैल्यू का था। 56 लाख सालाना का पैकेज देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी का सबसे बड़ा सालाना पैकेज रहा है। रीति ने कहा उनके पिता चिकित्सा के क्षेत्र में हैं। दो बड़ी बहनें हैं। इनमें से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और दूसरी फैशन डिजाइनिंग कर रही है। रीति ने कहा शुरू से ही उसका इंजीनियरिंग करने का मन था और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में ही जाना था। स्कूल लेवल पर मैथ्स ओलंपियार्ड में गोल्ड मेडल भी मिल चुका है। रुबिक्स क्यूब कॉम्पिटिशन में भी वह विजेता रह चुकी है।
जानकारी के अनुसार बात दे IET डायरेक्टर डॉ. संजीव टोकेकर ने कहा IET के 405 स्टूडेंट्स को 700 से ज्यादा ऑफर विभिन्न कंपनियों से मिले हैं। इसमें कुछ यूनिक ऑफर हैं। फाइनल ईयर की स्टूडेंट रीति नेमा को 56 लाख का पैकेज मिला है। जिसे ऑस्ट्रेलिया की कंपनी ने ऑफर किया है। डायरेक्टर ने सभी स्टूडेंट्स के साथ ही डिपार्टमेंट के शिक्षकों को भी बधाई दी है। IIM की तुलना में यह पैकेज काफी अधिक है, क्योंकि इस सत्र में IIM इंदौर का सबसे अधिक वार्षिक वेतन प्रस्ताव 49 लाख का पहुंचा है। विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक 100 विद्यार्थियों को 10-10 लाख, 30-35 छात्र-छात्राओं को 20 लाख से ऊपर वार्षिक वेतन प्रस्ताव मिला है।