शिवपुरी :- मध्य प्रदेश का प्रुमख डेमो में गिना जाने वाला अटल सागर बांध यानि की मड़ीखेड़ा डैम में लगातार बढ़ रहे जलस्तर को ध्यान में रखते हुए, डैम प्रबंधक द्वारा देर रात बांध के 6 गेट खोल दिए गए। लगतार बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए ये गेट खोले गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने आप-पास के रहवासियों से अपील करते हुए कहा कि सिंध नदी के किनारे न जाएं और दूरियां बनाए रखने के साथ ही प्रशासन का सहयोग भी करें।
दरअसल प्रदेश में लगातार तेज वारिश हो रही हैं। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया हैं। जिनमे ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर आदि जिले मुख्य रूप से शामिल हैं।