27.1 C
Bhopal
Saturday, November 16, 2024

60 साल की बुजुर्ग सास को बहू ने झाड़ू से पीटा, सास ने बेटे-बहू के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

Must read

राजगढ़। राजगढ़ में सुबह-सुबह सास का चेहरा दिखने पर बहू का माथा ठनक जाता है। हद तो तब हो गई जब बहू ने सास को मनहूस कहते हुए झाड़ू से खूब पीटा, फिर रस्सी से बांधकर पटक दिया। 60 साल की बुजुर्ग ने बेटे-बहू के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई। बताया कि बहू कहती है कि सुबह-सुबह तेरा चेहरा देख लिया। अब मेरा पूरा दिन खराब हो गया। पुलिस ने बेटे-बहू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।मामला खिलचीपुर का है। यहां लसुलड़ी गांव की रहने वाली 60 साल की गुलाब बाई पति स्वर्गीय चैनसिंह तंवर थाने पहुंचीं। उन्होंने हाथ जोड़कर रोते हुए थाना प्रभारी प्रकाश पटेल को आपबीती सुनाई।

 

साहब, मेरे बेटा मोहन तंवर और बहू आशा ने मुझे घर से निकाल दिया है। मैं 20 साल की बेटी रुकमा के साथ घर के पास में बने एक कमरे में रह रही हूं। मजदूरी कर गुजर-बसर करती हूं। शनिवार सुबह मैं कमरे से बाहर मुंह धो रही थी, तभी बहू आशा का बाहर आना हुआ। आशा मुझे देखते ही भड़क गई। उसने मुझे मनहूस कहते हुए झाड़ू से पीटना शुरू कर दिया। बहू कह रही थी कि सुबह से तेरा मुंह देख लिया, पूरा दिन बेकार हो जाएगा। बेटा बाहर आया और उसने भी पीटा। दोनों ने मिलकर रस्सी से बांध दिया। मैंने शोर मचाया, तो उन्होंने मुंह दबा दिया। उनके चंगुल से छूटने के बाद थाने पहुंची

 

 

खिलचीपुर टीआई प्रकाश पटेल ने बताया कि 60 साल की गुलाब बाई थाने आई थीं। उन्होंने बताया कि इकलौता बेटा मोहन और बहू आशा उनकी 7 बीघा जमीन पर खेती करते हैं। उन्होंने उनसे सबकुछ ले लिया, लेकिन अब न तो खाना देते हैं और न उन्हें घर पर रहने दे रहे हैं। महिला की शिकायत पर बहू और बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित महिला के बेटे मोहन और बहू आशा का कहना है कि मां ने उन पर जो आरोप लगाए हैं, वो गलत हैं। उनका कहना है कि उनकी ननद आए दिन उन पर झूठे आरोप लगाकर उनसे झगड़ा करती है, जिससे वे भी परेशान है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!