दमोह। 4 जिलों में 7 एटीएम ब्लास्ट कर 46 लाख लूटने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड इंजीनियर देवेंद्र पटेल पुलिस को चकमा देकर दमोह के सरकारी अस्पताल से बीती रात फरार हो गया। देवेंद्र को कुछ दिन पहले ही उसके पांच अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उसे जिला जेल भेजा गया था, जहां उसकी कोरोना जांच हुई थी, इसमें वह पॉजिटिव निकला था। जिला जेल प्रशासन की ओर से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसकी सुरक्षा के लिए तीन जेल प्रहरी तैनात किए गए थे।
सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात देवेंद्र पटेल अस्पताल से फरार हो गया। पुलिस की छह टीमें आरोपी की तलाश में लगी हैं। फिलहालए उसका कोई सुराग नहीं लगा है। करीब 15 दिन पहले देवेंद्र को 6 साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया था। उसके पास से पुलिस ने लूट के 25 लाख 57 हजार रुपए नगद, दो देशी पिस्टल, 3 लाख 50 हजार रुपए के नकली नोट, एक कलर प्रिंटर, तीन बाइकें, दो मोबाइल, जिलेटिन राड और लैपटॉप जब्त किए थे। इस गिरोह ने दमोह में 2, जबलपुर में 2, कटनी में 2 और पन्ना में एक एटीएम बूथ में विस्फोट करके लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
Recent Comments