18.2 C
Bhopal
Thursday, November 21, 2024

ग्वालियर शहर में 7 दिन का कोरोना कर्फ्यू, सब्जी मंडी सहित इन जरूरी सामान को मिलेगी छूट

Must read

ग्वालियर: लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए आज से जबलपुर और ग्वालियर में 7 दिन का कोरोना कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है। आज सुबह 6 बजे से कर्फ्यू की शुरुआत हो चुकी है। ये कर्फ्यू 2 अप्रैल सुबह 6 बजे तक रहेगा, लेकिन उससे पहले बुधवार को ग्वालियर में बड़ी संख्या में लोग बाजारों में खरीदारी के लिए उमड़ पड़े। इस दौरान गाइडलाइन का जमकर उल्लंघन देखने को मिला।

 

  • अस्पताल, नर्सिंग होम, मेडिकल इंश्योरेंस कम्पनीज, अन्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाएं।
  • केमिस्ट, किराना दुकानें (केवल होम डिलेवरी के लिये), रेस्टॉरेंट (केवल होम डिलीवरी के लिये), पेट्रोल पम्प, बैंक, एटीएम एवं आईटी कंपनियाँ।
  • प्रात: 6 बजे से प्रात: 10 बजे तक दूध, टोस्ट एवं अण्डे का विक्रय।
  • औद्योगिक इकाइयां, औद्योगिक मजदूरों, उद्योगों के लिये कच्चा/तैयार माल, उद्योगों के अधिकारियों-कर्मचारियों का आवागमन।
  • एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, टेली-कम्युनिकेशन, विद्युत प्रदाय, रसोई गैस, होम डिलीवरी सेवाएं, दूध एकत्रीकरण/वितरण के लिये परिवहन।
  • सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानें। (पीडीएस)
  • केन्द्र सरकार, राज्य सरकार एवं स्थानीय निकाय के अधिकारियों-कर्मचारियों का शासकीय कार्य से किया जा रहा आवागमन।
  • इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, कारपेंटर आदि द्वारा सेवा प्रदाय के लिये आवागमन।
  • कंस्ट्रक्शन गतिविधियां (यदि मजदूर कंस्ट्रक्शन कैम्पस/परिसर में रुके हों)।
  • कृषि संबंधी सेवाएं (जैसे कृषि उपज मण्डी, उपार्जन केन्द्र, खाद, बीज, कीटनाशक दवाएं, कस्टम हायरिंग सेंटर्स, कृषि यंत्र की दुकानें आदि)।
  • परीक्षा केन्द्र आने-जाने वाले प्रशिक्षणार्थी तथा परीक्षा केन्द्र एवं परीक्षा आयोजन से जुड़े कर्मी, अधीकारीगण।
  • अस्पताल/नर्सिंग होम और टीकाकरण के लिये आवागमन कर रहे नागरिक/कर्मी।
  • राज्य शासन द्वारा फसलों के उपार्जन कार्य से जुड़े कर्मी तथा उपार्जन स्थल आवागमन कर रहे किसान बन्धु।
  • बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट से आने-जाने वाले नागरिक।
  • अखबार वितरण, अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारगण तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक इत्यादि मीडिया संस्थानों से जुड़े पत्रकारगण व ऐसे कर्मचारी जिनके पास मीडिया संस्थान के परिचय पत्र होंगे।
  • होटल (केवल इन-रूम डायनिंग व्यवस्था के साथ)।
  • कोरोना कर्फ्यू के दौरान विवाह समारोह के आयोजन वर-वधु दोनों पक्षों की कुल 50 सदस्यों की संख्या में आयोजित हो सकेंगे। जिसके लिये
  • केवल विवाह समारोह की लिखित सूचना संबंधित क्षेत्र के एसडीएम को अनिवार्य होगा
  • होम डिलेवरी सेवाओं के लिये संबंधित संस्थान को डिलेवरी बॉय को संस्थान का आईडी कार्ड जारी करना आवश्यक होगा। डिलेवरीकर्ता को उस आईकार्ड को धारण करना होगा।

 

 

 

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!