हरिद्वार से गंगाजल लेकर ग्वालियर लौट रहे 7 कांवड़ियों को डंपर ने रौंदा, 6 की मौत

ग्वालियर। उत्तरप्रदेश में मध्यप्रदेश के कांवड़ियों के साथ बड़ा हादसा हो गया। हाथरस में आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर डंपर ने कांवड़ियों के जत्थे को रौंद दिया। शुक्रवार देर रात 2 से 3 बजे के बीच हुए हादसे में 5 कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 1 ने अस्पताल में दम तोड़ा। कांवड़िये हरिद्वार से कांवड़ में जल लेकर ग्वालियर आ रहे थे। सभी कांवड़िये ग्वालियर के उटिला के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मौके पर मौजूद एक कांवड़िये ने बताया कि हम एक ढाबे पर खाना खा रहे थे, तभी ड्राइवर ने डंपर चढ़ा दिया।

हादसा हाथरस में कोतवाली सादाबाद बढ़ार चौराहे पर हुआ। आगरा जोन के ADG राजीव कृष्ण ने बताया कि हाथरस के कांवड़िये हरिद्वार से ग्वालियर जा रहे थे। घटना के बाद ड्राइवर डंपर लेकर भाग निकला। हादसे में एक घायल है। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में जबर सिंह (28), रनवीर सिंह (30), मनोज पाल सिंह (30), रमेश पाल (30) और नरेश पाल (45) समेत 6 की मौत हुई है।

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 6 कांवड़ियों की मौत पर दुख जताया। उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायल का बेहतर इलाज कराने के निर्देश दिए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!