छत्तीसगढ़ पुलिस का जुम्बा डांस, देखिये वीडियो

रायपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस के जवानों ने फिटनेस और तनाव प्रबंधन के उद्देश्य से एक अनोखी पहल की है। प्रदेश भर से ट्रेनिंग के लिए पहुंचे 700 जवानों ने एक साथ जुम्बा डांस किया। इसमें एसआई, एएसआई, हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल शामिल थे। यह आयोजन पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो यहां देखिए

 

जवानों ने छत्तीसगढ़ी गाने “हमर पारा तुंहर पारा” पर जुम्बा और एरोबिक्स डांस किया। इस दौरान जवानों ने शानदार एनर्जी और समन्वय दिखाया। ट्रेनिंग के दौरान जवानों को फिट रखने और तनाव को कम करने के लिए यह जुम्बा सत्र आयोजित किया गया था। इस आयोजन में सभी जवान पूरे उत्साह के साथ भाग लेते नजर आए, जिससे न केवल उनका शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर हुआ बल्कि मानसिक तनाव भी कम हुआ।

यह पहल जवानों की फिटनेस को बढ़ावा देने के साथ-साथ तनाव मुक्त वातावरण बनाने के लिए की गई है। पुलिस प्रशासन द्वारा इस तरह की गतिविधियों को प्रोत्साहित करना जवानों के लिए एक सराहनीय कदम है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!