الرئيسيةप्रमुख खबरेंसरकारी कांट्रेक्टर के पास मिले 700 करोड़ का काला धन, IT Raid...

सरकारी कांट्रेक्टर के पास मिले 700 करोड़ का काला धन, IT Raid में खुलासा

तमिलनाडु में सरकारी कार्यों की ठेकेदारी लेने वाले एक ठेकेदार के ठिकानों पर छापेमारी (Tamilnadu Contractor Raid) के दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों ने 700 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगाया है। साथ ही अधिकारियों ने 21 करोड़ रुपये की नकदी भी बरामद की है।

ये भी पढ़े :  लव-सेक्स और धोखा, नाबालिग को प्रेम जाल में फंसाया, 

इतनी बड़ी अघोषित आय का पता चलने पर आयकर अधिकारियों के भी होश उड़ गए हैं। आयकर (Income Tax) विभाग के अनुसार, ठेकेदार के चेन्नई और इरोड स्थित ठिकानों पर  14 और 15 दिसंबर को सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

ये भी पढ़े : फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे छत्तीसगढ़ के अधिकारी और कर्मचारी, होगी कार्रवाई

हालांकि अधिकारियों ने अभी ठेकेदार  के नाम का खुलासा नहीं किया है। इस ऑपरेशन में शामिल अधिकारी विशेष रूप से तमिलनाडु के चेन्नई में समुद्र किनारे की दीवार तोड़कर बस के आवागमन के लिए रास्ता बनाने, मैरिज होम चलाने और रसोई से संबंधित मसाले के कारोबार से जुड़े मामलों की जानकारी प्राप्त करना चाहते थे।

ये भी पढ़े :  “और कितनी जाने लोगे” कहकर केजरीवाल ने विधानसभा में फाड़ी कृषि कानून की कॉपी

अधिकारियों ने पाया कि ठेकेदार का ग्रुप सामान की खरीदारी और अन्य खर्चों में घपला करने में लिप्त है। घपले की यह रकम आपूर्तिकर्ताओं और छोटे ठेकेदारों को दी जाती थी और फिर उसे नकद के रूप में वापस ले लिया जाता था।

ये भी पढ़े :  राजस्थान: लड़कियों को अकेले कमरे में बुलाकर शिक्षक शारीरिक संबंध बनाने का डालता था दबाव

आयकर अधिकारियों के अनुसार, ठेकेदार ने 700 करोड़ की अघोषित आय के बारे में बताया कि यह रियल स्टेट और अन्य व्यापार से जुड़ी आय है। ठेकेदार ने सिर्फ 150 करोड़ रुपये की अघोषित आय का होना स्वीकार किया है।

ये भी पढ़े : इस ‘गुजराती वैक्सीन’ पर है पूरी दुनिया की नजर, 300 वैज्ञानिक कर रहे दिन-रात काम

यह पहला मौका नहीं है जब सरकारी कार्य करने वाले ठेकेदार के यहां से इतनी बड़ी अघोषित आय का पता चला है। बता दें कि दो साल पहले भी चेन्नई में सड़क निर्माण से जुड़े एक ठेकेदार के यहां छापेमारी के दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों ने 100 करोड़ की नकदी और 90 किलो सोना बरामद किया था।

ये भी पढ़े :  केजरीवाल सरकार का बड़ा यू-टर्न, दिल्ली विधासभा में कृषि बिल के ख़िलाफ़ पेश किया प्रस्ताव 

आयकर विभाग ने यह छापेमारी ठेकेदार नागराजन सेय्यदुरई की कंपनी एसपीके ग्रुप के 22 दफ्तरों पर की थी। एसपीके ग्रुप प्रदेश सरकार के साथ मिलकर सड़क और राजमार्ग निर्माण का काम करती है।

    Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप 

RELATED ARTICLES

ترك الرد

من فضلك ادخل تعليقك
من فضلك ادخل اسمك هنا

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!