G-LDSFEPM48Y

कोरोनाकाल में विवाह सम्मेलन में 20 जोड़ों की शादी में 700 लोग जुटे

गुना | इस समय सबसे बड़ी चिंता इस बात को लेकर है कि कोरोना का संक्रमण गांवों तक न फैल जाए। इसके चलते ही लॉकडाउन के दायरे में ग्रामीण इलाकों को भी लिया गया है। इसके बावजूद फतेहगढ़ के पास बीलाखेड़ा गांव में मंगलवार रात बंजारा समुदाय ने एक सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित कर डाला। इसमें धूम-धड़ाके से 20 जोड़ों की शादी हुई, बकायदा बारात निकाली गई और पंगत का आयोजन भी हुआ। इसके अलावा बड़े शामियाने में छोटे-छोटे हिस्से भी बनाए गए हैं, जिसमें वर व वधु पक्ष के लोग बैठे हुए दिखाई दे रहे थे। नाच-गाना भी जमकर चल रहा है।

इस विवाह सम्मेलन में करीब 500 से 700 लोग शामिल हुए। यह इलाका राजस्थान की सीमा से सटा हुआ है इसलिए इसके लिए टेंट, साउंड सिस्टम आदि का इंतजाम राजस्थान से ही किया गया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!