7th Pay Commission DA। केंद्रीय कर्मचारी जुलाई 2021 के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इंतजार है।ऐसा बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में महंगाई भत्ते (DA) में 3 फीसदी की बढ़ोतरी होना लगभग तय माना जा रहा है। महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बड़ा उछाल आने की उम्मीद की जा रही है। जुलाई से 28 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है। लेकिन, अब उम्मीद की जा रही है कि इसमें 3 फीसदी की बढ़ोतरी और हो सकती है। जिसके बाद महंगाई भत्ता (DA) बढ़कर 31 फीसदी हो जाएगा।आने वाले दो महीने में कर्मचारियों को यह खुशखबरी मिलेगी।
डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी होने के बाद विभिन्न श्रेणियों के लिए अलग-अलग तरह से पैसे में बढ़ोतरी होगी। महंगाई भत्ता बेसिक सैलरी के हिसाब से कैलकुलेट होता है। वर्तमान समय में 28 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में 31 फीसदी हो सकता है। DA बढ़ने के साथ ही सीधे सैलरी में बढ़ोतरी होगी। लेकिन, सीधे तौर पर 3 फीसदी DA बढ़ने पर पैसा कितना मिलेगा। इसकी गणना यहां पर समझ सकते हैं।
जुलाई 2021 के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की जानी है। AICPI इंडेक्स 123 पर पहुंच गया है। जिसका मतलब है कि 3 फीसदी की बढ़ोतरी तय है। DA बढ़कर 31 फीसदी हो जाएगा। अब 56,000 रुपये की बेसिक सैलरी पर DA की गणना की जाएगी। केंद्रीय कर्मचारियों के खाते में सैलरी के साथ कुल महंगाई भत्ता 17,360 रुपए (सालाना) क्रेडिट होगा। 56000*31/100=17360 रुपये. अगर सालाना आधार पर देखा जाए, तो 17360*12= 208,320 रुपये होगा। हालांकि, 28 फीसदी और 31 फीसदी DA के बीच अंतर काफी कम है।
गौरतलब है कि महंगाई भत्ते में 3 फीसदी से ज्यादा बढ़ोतरी किए जाने के बाद 50 लाख से ज्यादा स्थाई केंद्रीय कर्मचारी और 65 लाख से ज्यादा पेंशनर्स को फायदा होगा। जुलाई के महीने में केंद्र सरकार ने कोविड की वजह से रोका गया महंगाई भत्ता बहाल किया था। DA में सीधे 11 फीसदी का इजाफा किया गया था। इसमें जनवरी 2020 का 4 फीसदी, जून 2020 का 3 फीसदी और जनवरी 2021 का 4 फीसदी DA शामिल था।