ग्वालियर। ग्वालियर में सस्ती जमीन का झांसा देकर पांच ठगों ने एक रिटायर्ड डीएसपी को आठ लाख रुपए का चूना लगा दिया। घटना पिछोर क्षेत्र के ग्राम गोहिन्दा की है। रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर को न तो जमीन मिली न ही रुपए वापस आए। इसके बाद उनको ठगी का अहसास हुआ। रिटायर्ड डीएसपी ने मामले की शिकायत पिछोर थाने में की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
शहर की सनवेली अपार्टमेंट में रहने वाले जगदीश पुत्र दलपत प्रसाद भट्ट पुलिस विभाग से रिटायर्ड DSP हैं। वह वर्ष 2018 में रिटायर्ड हुए थे। साल 2018 में ही रिटायर्ड डीएसपी ने पिछोर स्थित गोहिन्दा निवासी बृजलाल बघेल, भगवान सिंह, अशोक सिंह, फूलसिंह और नारायण सिंह बघेल से जमीन खरीदने की बातचीत की थी। इन्होंने उन्हें गोहिंदा में एक जमीन दिखाई थी। जमीन पसंद आने पर रिटायर्ड पुलिस अफसर ने उसका सौदा तय कर आठ लाख रुपए देकर अनुबंध कर लिया था।
जब रजिस्ट्री कराने का समय हुआ तो आरोपियों ने सीमांकन की बात कहकर टरकाना शुरू कर दिया। काफी समय बीत जाने पर जब रिटायर्ड डीएसपी ने रजिस्ट्री करने के लिए दबाव बनाया तो आरोपी रुपए वापस करने का आश्वासन देते रहे, लेकिन रुपए नहीं लौटाए। जिस पर पुलिस ऑफिसर ने पिछोर थाने में शिकायत की। पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
करीब पांच से छह दिन पूर्व रिटायर्ड डीएसपी जगदीश भट्ट का बेटा जमीन देखने के लिए गया तो आरोपियों ने उसे घेर लिया और वहां वापस आने पर जान से मारने की धमकी दी। धमकी दिए जाने की सूचना भी रिटायर्ड डीएसपी ने पुलिस को दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार बात दे इस मामले में एएसपी देहात जयराज कुबेर का कहना है कि जमीन का विवाद है। बेचने का अनुबंध कर जमीन नहीं बेची है। जिस पर पुलिस ने जगदीश भट्ट की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।