ग्वालियर। शहर के एक ही थाने में करीब आधा दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मियों की कोरोना संक्रमित होने से हड़कंप मच गया है पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण बढ़ने की बड़ी वजह कोरोना कर्फ्यू में सुबह शाम चेकिंग मानी जा रही है। क्योंकि चेकिंग के दौरान निकलने वाले राहगीरों के वाहनों को पुलिसकर्मी हाथों से रोकते हैं और राहगीरों से पूछताछ के दौरान पुलिस कर्मियों के संक्रमित होने की संभावना ज्यादा रहती है। हालांकि इस दौरान राहगीरों पुलिसकर्मी मास्क लगाए होते हैं। लेकिन फिर भी कहीं ना कहीं चूक होने से सभी पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक शहर के इंदरगंज थाना के आठ पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पुलिस अधिकारियों की माने तो कई बार चेकिंग पॉइंट पर राहगीरों को समझाने के लिए पुलिसकर्मियों को उनके काफी नजदीक आना पड़ता है। क्योंकि चेहरे पर मास्क लगा होने के कारण एक दूसरे को आवाज साफ सुनाई नहीं देती है। यह भी एक बड़ा कारण संक्रमण का हो सकता है। साथ ही इसके अलावा कई लोग चेकिंग पॉइंट पर पुलिस को देख कर भागने की कोशिश करते हैं। ऐसे में उन्हें घेरकर पकड़ना पड़ता है, तो वहीं कोरोना गाइडलाइन तोड़ने वालों के लिए खुली जेल में बैठाने की भी कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए भी पुलिसकर्मियों को धरपकड़ करनी पड़ती है। ऐसे में पता नहीं होता कि जिसे पुलिसकर्मी पकड़ रहे हैं वह कोरोना संक्रमित है या नहीं…।
हालांकि एक ही थाने में इतनी तादाद में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों के होने से आला अधिकारियों ने अब पुलिसकर्मियों को चेकिंग और पकड़ धकड़ के दौरान सुरक्षित रहने की सलाह दी है और कहा है, कि राहगीरों को हाथ ना लगाए साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आने जाने वालों को डंडे के इशारे से रोका जाए हैं।