G-LDSFEPM48Y

50 फीट गहरे बोरवेल में जा गिरा 8 साल का मासूम बच्चा

विदिशा। जिले की लटेरी तहसील के ग्राम आनंदपुर के पास स्थित खेरखेड़ी पठार के एक खेत में खुले पड़े बोरवेल में मंगलवार को एक आठ वर्षीय मासूम गिर गया। यह बोरवेल करीब 50 फीट गहरा बताया जा रहा है। जिसे निकालने के लिए प्रशासन का अमला जुटा हुआ है।

 

आनंदपुर से करीब तीन किमी दूर ग्राम खेरखेडी पठार में चना की फसल काट रहे मजदूर दिनेश अहिरवार का आठ वर्षीय पुत्र लोकेश खेलते समय पड़ोस के खेत में खुले पड़े बोरवेल में गिर गया। बच्चें की चीख सुनकर माता – पिता को बच्चे के गिरने का पता चला। उन्होंने अन्य मजदूरों के माध्यम से सूचना पुलिस थाने को दी। बच्चे के रेस्क्यू हेतु भोपाल से एनडीआरएफ का दल रवाना हो चुका है। वहीं घटनास्थल पर जेसीबी मशीन से खोदाई कराई जा रही है। सुरक्षा की दृष्‍टि से बोरवेल के चारों तरफ रस्सा आदि के प्रबंध किए गए हैं।

 

गड्ढे के अंदर नाइट विजन कैमरा लगाया गया है। उससे बच्चे की हलचल पर निगरानी रखी जा रही है। प्रशासन ने बताया कि बच्चे को ऑक्सीजन भी उपलब्ध कराई गई है। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने भोपाल की एनडीआरएफ टीम से संपर्क किया है! वहां से दल रवाना घटना स्थल के लिए रवाना हो चुका है।

 

लटेरी एसडीएम हर्षल चौधरी सहित अन्य प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया । इधर, घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर उमाशंकर भार्गव भी खेरखेड़ी के लिए रवाना हो गए है। उन्होंने बताया कि मौके पर बुलडोजर से समीप में खोदाई कराई जा रही है।

 

बोरवेल में बच्चे के लिए आक्सीजन की व्यवस्था भी कराई जा रही है। इधर , बच्चे के गिरने के बाद माता पिता की हालत खराब है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मौके पर बचाव कार्य जारी है। सदगुरु सेवा ट्रस्ट के चिकित्सक सहित अन्य लोग भी मौके पर है।

 

ग्रामीणों ने बताया कि नीरज अहिरवार के खेत में धनिया की फसल बोई है। इसी के बीच बोरवेल खुला पड़ा था। बालक लोकेश खेलते हुए इस खेत में पहुंच गया और गड्ढा दिखाई नहीं देने पर नीचे गिर गया। बोरवेल करीब दो फीट चौड़ा और 50 फीट गहरा बताया जा रहा है। इसे किसान ने पिछले साल खुदवाया था लेकिन पानी नहीं निकलने के कारण खुला ही छोड़ दिया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!