ग्वालियर :- मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण दिनों दिन अपना प्रकोप फैलाता जा रहा है। मंगलवार शाम के बाद देर रात फिर कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट जारी की गई। जिसके मुताबिक ग्वालियर में 80 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2168 हो गई है। वहीं अब तक 1566 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। वही 591 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं और 12 लोगों मौत हो चुकी है।
आपको बतादें कि 28 जुलाई को जारी स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार पूरे राज्य में 628 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई थी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 29 हजार 297 पहुंच चुका है। कोरोना से मरने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। अब तक मरने वालों का आंकड़ा 830 हो चुका है।