भोपाल। बड़े तालाब की लहरों पर मंगलवार को जोश और जज्बे की अनूठी मिसाल देखने को मिली। यहां स्थित बोट क्लब में दिल्ली की रहने वालीं 82 वर्षीय महिला सुशील खुराना ने जेट स्की राइड की। इनके उत्साह और उमंग को देख वहां हर कोई हैरत में पड़ गया। यह पहला मौका था जब बोट क्लब पर इतनी ज्यादा उम्र के किसी पर्यटक ने जेट स्की राइड की हो। गौरतलब है कि यहां 2006 से ये राइड संचालित हो रही है। बेटे की हसरत- मां जीवन का हर अनुभव और आनंद ले.. सुशील के बेटे डॉ. आशीष खुराना ने बताया कि मैं डॉक्टर हूं और अपनी मां को जीवन के सभी अनुभव व आनंद देना चाहता हूं। वे भी टूरिज्म हो या एडवेंचर या कोई धार्मिक यात्रा, सभी के लिए उत्सुक रहती हैं। हम उज्जैन महाकाल मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे। पहले भोपाल आया तो यहां रुके। यहां के बोट क्लब की जेट स्की राइड के बारे में सुना था। मां को बताया तो वे इस राइड को करने उत्सुक हो गई।
जानकारी के अनुसार बात दे 82 वर्षीय सुशील खुराना अमेरिकन एंबेसी से रिटायर हैं। वे अपने बेटे के साथ ही तीर्थ और पयर्टन स्थलों पर घूमने जाती हैं। सुशील अब तक 10 ज्योतिर्लिंग और 3 धाम की यात्रा कर चुकी हैं। इसके अलावा वे 2018 में नैनीताल में पैराग्लाइडिंग जैसा चैलेंजिंग एडवेंचर भी कर चुकी हैं। अब आगे वे पैरासिलिंग करना चाहती हैं। उनके बेटे डॉ. आशीष ने बताया कि मां के जीवन का एक ही मंत्र है- दिल-दिमाग से इंसान को जवान रहना चाहिए, उम्र का तो काम है बढ़ते रहना।
सुशील खुराना को राइड कराने वाले इंस्ट्रक्टर और जेट स्की एक्सपर्ट कृष्णा कुमार ने बताया मैं 1996 से जेट स्की इंस्ट्रक्टर हूं, लेकिन पहली बार इतनी ज्यादा उम्र की किसी महिला का जोश और जज्बा देखकर हैरानी में पड़ गया। बोट क्लब पर भी ऐसा नजारा पहली बार देखा गया। वे बहुत उत्साहित थी राइड को लेकर और उन्होंने इसे बहुत इंजॉय किया।