Friday, April 18, 2025

दिन दहाड़े व्यापारी से 9 लाख की लूट

मुरैना। मुरैना जिले के बानमोर कस्बे के फूलगंज इलाके में एक सर्राफा व्यापारी से नौ लाख रुपये की लूट का मामला सामने आया है। सर्राफा व्यापारी अपने घर जा रोज की तरह जेवरात लेकर दुकान जा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। लुटेरों ने व्यापारी के सिर पर कट्टे के बट से प्रहार किया और उसके हाथ से गहनों से भरा थैला लेकर फरार हो गए। व्यापारी के मुताबिक थैले में करीब 15 किलो चांदी के गहने थे, जिनकी कीमत करीब 9 से 10 लाख रुपये के बीच बताई जा रही है। दिन दहाड़े हुई इस लूट की वारदात के बाद आक्रोशित व्यापारी थाने पर इकट्ठा हो गए। शिकायत के बाद पुलिस ने आस पास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने हैं। एक सीसीटीवी वीडियो में आरोपी लूट के बाद भागते हुए नजर आ रहे हैं

जानकारी के मुताबिक कस्बे के सर्राफा बाजार में व्यापारी गोविंद सोनी की ज्वेलरी की दुकान है। वह रोज की तरह अपने घर से दुकान की तरफ जा रहे थे। जब वह फूलगंज इलाके में अपने घर के पास ही उसी समय माहोर धर्मशाला के सामने दो बाइक सवार बदमाश आए। जिन्होंने आते ही कट्टे से पहले तो फायर किया। इसके बाद गोविंद सोनी के सिर में कट्टे के बट से प्रहार कर दिया और फिर उनका चांदी से भरा थैला लूटा और भाग गए। थैले में लगभग 15 किलो चांदी थी। जिसकी कीमत लगभग 9 से 10 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस को घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज मिल गए है, जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों को तलाशने में लगी है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!