भोपाल। सरकारी स्कूलों की कक्षा नौवीं व ग्यारहवीं की वार्षिक परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है। इस अकादमिक सत्र में लिए गए टेस्ट के मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाएगा।स्कूल शिक्षा ने इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी कर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।
आदेश में यह लिखा है कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण के ब.ढते प्रभाव के कारण और जिलों में लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए कक्षा नौवीं व ग्यारहवीं की वार्षिक परीक्षाएं निरस्त की जाती हैं। अब पहले लिए गए रिवीजन टेस्ट और छमाही परीक्षा में से विद्यार्थियों द्वारा जिसमें बेहतर अंक प्राप्त किए हों उसके आधार पर परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। यह भी निर्देश दिए गए हैं कि सभी प्रक्रिया 30 अप्रैल तक पूरी कर परीक्षा परिणाम घोषित कर पोर्टल पर 5 मई तक अपलोड कर दें। विद्यार्थियों को रिजल्ट ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा।