भिंड | (madhyapradesh) उत्तर प्रदेश से डीजल लेकर आ रही लोडिंग गाड़ी को पकड़कर उसे 1 लाख 5 हजार रुपए लेकर छोड़ने के मामले में (SP) मनोज कुमार सिंह ने देहात थाना (TI) डीबीएस तोमर को (suspended) कर दिया है। उनके साथ देहात थाना के सब (Inspector) परशुराम अहिरवार, आरक्षक आकाश केन को भी निलंबित किया गया हैइसके अलावा ऑपरेशन मुस्कान में अच्छा प्रर्दशन नहीं करने पर दबोह थाना (TI) विनोद विनायक करकरे व गोहद थाना (TI) संजीव तिवारी को भी (SP) ने पुलिस लाइन में बुला लिया है। वहीं(ASP) कार्यालय में पदस्थ (SI CPS) चौहान को गोहद थाना की कमान सौंप दी है।
ये भी पढ़े :बिजली वृद्धि पर ऊर्जा मंत्री का जवाब , किसी प्रस्ताव की जानकारी नहीं
करहल निवासी संदीप यादव ने बताया कि उनकी (company) मेहगांव, पोरसा रोड का निर्माण कर रही है। मंगलवार की रात को उनकी लोडिंग गाड़ी यूपी 84 टी 9287 प्लांट के लिए डीजल लेकर आ रही थी। तभी उनकी गाड़ी को भिंड में रोक लिया गया, जिसमें पत्रकार विवेक राजावत और दो अज्ञात लोगों ने उनके ड्राइवर से 1 लाख 5 हजार रुपए ले लिए इस घटना की शिकायत जब उन्होंने पुलिस अधिकारियों से की तो देहात थाना में कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसमें प्रथम दृष्टया देहात थाना टीआई डीबीएस तोमर, (sub Inspector) परशुराम अहिरवार और आरक्षक आकाश केन की संलिप्तता प्रदर्शित होने पर तीनों को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है। वहीं फरियादी संदीप यादव ने इस मामले में दोषियों पर (FIR) दर्ज कराए जाने के लिए आवेदन भी दिया है।
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप