नई दिल्ली। कहीं कहीं पर मीडिया में कुछ पुराने करेंसी नोटों (100, 10 और 5 रुपये के) को मार्च महीने से चलन में नहीं रहने की खबर चल रही है लेकिन इससे घबराने की कोई बात नहीं है। क्योंकि इस खबर में सच्चाई नहीं है बैंकिंग क्षेत्र के नियामक (Reserve Bank of India) ने स्पष्ट किया है कि 100, 10 और 5 रुपये सभी पुराने नोट वैध हैं और वह चलन में बने रहेंगे इन्हें चलन से हटाने की फिलहाल कोई योजना नहीं है (reserve Bank) के प्रवक्ता ने बताया कि आगामी मार्च या अप्रैल के बाद भी 100, 10 और 5 रुपये के पुराने नोट चलन में बने रहेंगे। जब तक ये चलने लायक होंगे चलते रहेंगे।
RBI के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले दिनों मंगलोर में रिजर्व बैंक के इश्यू डिपार्टमेंट के एक सहायक महाप्रबंधक डिस्ट्रिक लेवल मीटिंग को संबोधित कर रहे थे उस दौरान उक्त अधिकारी ने कहा था कि बैंकों के पास जमा पुराने 100 रुपये के कटे-फटे नोट अगले महीने वापस ले लिए जाएंगे इसी को कुछ मीडिया ने गलत तरीके से प्रकाशित-प्रसारित किया।
रिजर्व बैंक प्रवक्ता के मुताबिक कटे फटे या मैले हो चुके नोटों को चलन से बाहर करने की प्रक्रिया एक सामान्य प्रक्रिया है। आमतौर पर होता यह है कि जो नोट खराब हो जाते हैं उसे बैंक जमा कर रिजर्व बैंक के पास भेज देते हैं फिर रिजर्व बैंक उन नोटों को जांच कर उसे चलन से बाहर कर देता है। इन नोटों को बाद में नष्ट कर दिया जाता है और उसके स्थान पर नए नोट जारी कर दिए जाते हैं।
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप