भोपाल | मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव 22 फरवरी को होगा विधानसभा सचिवालय ने चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है इसके मुताबिक बजट सत्र के पहले ही दिन सदन के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होगा बीजेपी पर विंध्य क्षेत्र के नेताओं को एडजस्ट करने का दबाव है ऐसे में यह माना जा रहा है कि विधानसभा अध्यक्ष का पद 17 साल बाद विंध्य के खाते में जा सकता है विंध्य से आने वाले विधायकों केदारनाथ शुक्ल और गरीश गौतम में कोई एक अध्यक्ष पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है गिरीश गौतम रीवा के देवतालाब सीट से और केदारनाथ शुक्ल सीधी सीट से भाजपा विधायक हैं |
अधिसूचना के मुताबिक फरवरी में 22 से 26 तारीख तक और मार्च में एक से पांच, आठ से दस, 15 से 19 व 22 से 26 तारीख तक सुबह 11 बजे से डेढ़ व दोपहर तीन बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक बैठकें होंगी विधानसभा अध्यक्ष का निर्वाचन और राज्यपाल का अभिभाषण 22 फरवरी को होगा राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा 24-25 फरवरी को होगी गैरसरकारी सदस्यों के विधेयकों तथा संकल्पों के लिए 26 फरवरी एवं पांच, 19 व 26 मार्च के अंतिम ढाई घंटे निर्धारित किए गए हैं इसके अलावा स्थगन, ध्यानाकर्षण, मंत्रिपरिषद में अविश्वास की सूचनाएं 16 फरवरी से प्राप्त की जाएंगी। स्थगन प्रस्ताव और ध्यानाकर्षण की सूचनाएं सत्र वाले दिन सुबह आठ बजे से प्राप्त की जाएंगी प्रश्न पूरे 25 दिन पूछे जा सकेंगे, जबकि विधेयक में संशोधन एक दिन पूर्व, संकल्पों में संशोधन की सूचना तीन दिन पूर्व दी जा सकेगी।