16.1 C
Bhopal
Friday, November 22, 2024

मोबाइल पर डाउनलोड कर सकेंगे वोटर ID कार्ड ,आज से शुरू होगी सुविधा

Must read

नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से केंद्र सरकार ने ज्यादातर विभागों में कामकाज को ऑनलाइन कर दिया है देश में आज 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया है। इस खास मौके पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ई-ईपीआईसी यानी ई-एपिक कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इसके मतदाता अपना वोटर आईडी कार्ड मोबाइल फोन या पर्सनल कंप्यूटर पर आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे। वोटर आईडी पाने के लिए आप इस लिंक पर जाकर https://voterportal.eci.gov.in/ और https://www.nvsp.in/ डाउनलोड कर सकते हैं।

25 से 31 जनवरी के बीच पहले चरण में केवल नए मतदाता जिन्होंने अपने मतदाता कार्ड के लिए आवेदन किया है और चुनाव आयोग के साथ अपने मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड किए हैं, वे अपने डिजिटल वोटर-आईडी डाउनलोड कर सकेंगे।

जबकि 1 फरवरी से सभी मतदाता अपनी डिजिटल वोटर-आईडी की प्रतियां डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए चुनाव आयोग में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना जरुरी है। डिजिटल मतदाता पहचान पत्र पीडीएफ फॉर्मेट में होगा। नए मतदाताओं को अपने वोटर आईडी कार्ड की हार्ड कॉपी भी दी जाएगी।


गौरतलब है कि भारत के गणतंत्र बनने से एक दिन पहले 25 जनवरी, 1950 को चुनाव आयोग अस्तित्व में आया था। पिछले कुछ वर्षों से, 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए 25 जनवरी को सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद मतदाता पहचान पत्र का इलेक्ट्रॉनिक वर्जन लॉन्च करेंगे।

ये भी पढ़े :मध्यप्रदेश में लोक सेवा गारंटी कानून के 10 साल पूरे , सीएम करेंगे कलेक्टर कमिश्नर से चर्चा

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप  

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!