रीवा। मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रीवा के एसएफ ग्राउंड में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। आर्थिक राजधानी इंदौर में मंत्री तुससी सिलावट ने तिरंगा झंडा फहराया। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि आज हमारा राष्ट्र विकास की प्रगति पर अग्रसर है। कोरोना का जिक्र जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम ने संकल्प के साथ कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ी। वहीं कोरोना योद्धाओं को सीएम ने नमन किया।
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए लिखा कि गणतंत्रदिवस की आप सबको बहुत-बहुत शुभकामनाएं। इस पावन अवसर पर हम सभी संकल्प लें कि प्रदेश और देश की खुशहाली एवं तरक्की के लिए अपनी सम्पूर्ण शक्ति तथा ऊर्जा के साथ अपने-अपने नागरिक कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। प्राण-प्रण से देश की सेवा करेंगे। जय हिन्द! जय भारत!
राष्ट्र की उन्नति हो, अंत्योदय की प्रगति हो।
हर मुख मुस्काये, हर घर में अपार समृद्धि हो।युवा बढ़ें और बेटियों की भी खूब तरक्की हो,
हर नागरिक का जीवन उजला, सारगर्भित हो।आओ, मिलकर देश बढ़ायें, ऐसे प्रयासों में श्रीवृद्धि हो,
जुट जायें ऐसे कि अपनी मिट्टी का कण-कण फिर सोना हो।— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 26, 2021