सागरः मध्यप्रदेश 26 जनवरी को सागर में ध्वजारोहण करने पहुंचे शिवराज सरकार में मंत्री गोपाल भार्गव ने बड़ा बयान दिया उन्होंने कहा कि वे प्रदेश भाजपा में सबसे सीनियर लीडर है लेकिन उन्होंने कभी 1 मिनट के लिए भी इस बात का घमंड नहीं किया इसलिए अधिकारियों को भी अपनी जिम्मेदारियां समझनी चाहिए|
दरअसल पूरा मामला 26 जनवरी के एक दिन पहले का है मंत्री गोपाल भार्गव को सागर जिले में ध्वजारोहण के कार्यक्रम में शामिल होना था इसके लिए उनके पीए ने उनके सागर आने का कार्यक्रम भी अधिकारियों को बता दिया गोपाल भार्गव रात 10 बजे सागर के सर्किट हाउस पहुंच गए लेकिन प्रोटोकॉल के अनुसार मंत्री को रिसीव करने यहां कोई अधिकारी नहीं पहुंच करीब 1 घंटे तक इंतजार करने के बाद भी जब मंत्री गोपाल भार्गव से मिलने कोई अधिकारी नहीं पहुंचा तो वे नाराज होकर अपने गृहनगर गढ़ाकोटा चले गए हालांकि सुबह मंत्री तय समय से पीटीसी ग्राउंड पहुंचे और ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली|
बाद में जब गोपाल भार्गव से अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर सवाल किया गया तो मंत्री ने तंज भरे लहजे में कहा कि हो सकता है कि अधिकारी पुताई करा रहे होंगे इसलिए नहीं आए मंत्री ने यह भी कहा शायद अधिकारी दिन भर काम करते रहे होंगे इसलिए रात में सो गए और उन्हें प्रोटोकॉल का ध्यान नहीं रहा गोपाल भार्गव ने कहा कि इस तरह का रवैया ठीक नहीं है उन्होंने कहा कि अगर अधिकारी प्रोटोकॉल का ध्यान नहीं रखते हैं तो इस बारे में सोचा जाएगा गोपाल भार्गव ने कहा कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब वे ध्वजारोहण के कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं वह लगातार सरकार में मंत्री रहे हैं और ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए हैं लेकिन जब वह तय समय से पहुंचते हैं तो अधिकारियों को भी इस बारे में समझना चाहिए कि उनकी जिम्मेदारी क्या है|
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप