भोपाल | कोरोना महामारी से जूझती अर्थव्यवस्था के बीच मोदी सरकार के बजट पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं. बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू हो जाएगा और 1 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा. बजट सत्र का पहला चरण 29 जनवरी से 15 फरवरी तक, जबकि दूसरा चरण 8 मार्च से 8 अप्रैल तक चलेगा|
इस बीच भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह को पत्र लिखकर मध्य प्रदेश में विभिन्न कार्यां के लिए फंड आवंटित करने का अनुरोध किया है. सिंधिया पिछले साल 8 अगस्त को भी एक पत्र वित्त आयोग के अध्यक्ष को लिख चुके है उन्होंने चंबल नदी से ग्वालियर और मुरैना में पानी लाने के लिए प्रोजेक्ट, चंदेरी के बुनकरों के संरक्षण और विकास के लिए फंड की मांग की है|
इसके अलावा ग्वालियर.शिवपुरी.चंदेरी क्षेत्र के पर्यटन में विकास के लिए भी सिंधिया ने अपने पत्र में लिखा है उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के अनुरक्षण का जिक्र भी सिंधिया ने 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष को लिखे अपने पत्र में किया है ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आशा व्यक्त करते हुए कहा है कि 1 फरवरी के बजट में ग्वालियर चम्बल संभाग, उज्जैन, शिवपुरी, मुरैना व ओरछा में विकास कार्यों के लिए फंड की स्वीकृति की सकारात्मक खबर आएगी और इन क्षेत्रों के विकास के द्वार खुलेंगे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को अपना तीसरा बजट पेश करेंगी. उससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे |