भिंड। जिला पुलिस ने चोरी की बोलेरो से हाइवे पर ट्रक चालकों से अवैध वसूली करने वाले निलंबित पुलिस आरक्षक को गिरफ्तार किया है। आरक्षक ने शहर के बस स्टैंड इलाके से बोलेरो की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरक्षक के कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात चोरी की बोलेरो आईकार्ड भी बरामद किया है। पुलिस आरक्षक रीवा में एक डकैती के आरोप में निलंबित चल रहा था। हालांकि पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।
दरअसल शहर के गांधी नगर के रहने वाले कल्लू यादव की बोलेरो मंगलवार की रात को चोरी हो गई थी। जिसकी शिकायत कोतवाली थाना पुलिस से की गई। गाड़ी मालिक अपने स्तर पर गाड़ी की तलाश में जुट गए। आज बीती रात बोलेरे मालिक का बेटा सौरभ को अपनी चोरी गई बोलेरो दीनपुरा के पास दिखी।
जिसमें एक सख्स पुलिस की वर्दी पहनकर हाइवे से गुजर रहे ट्रक चालकों से अवैध वसूली कर रहा था। सौरभ ने अपनी बोलेरो होने का दावा किया। इस बात को लेकर दोनों की बीच झगड़ा हुआ। तभी हाइवे से गुजर रहे सीएसपी आनंद राय उनको पकड़कर कोतवाली थाने ले आई। जहां पूछताछ के दौरान चौंकाने बाले खुलासे हुए।
बताया जा रहा है यह आरक्षक मुरैना के अम्बाह का निवासी है जो रीवा में स्मेक की तस्करी के आरोप में निलबिंत चल रहा था। आरक्षक सीधी पुलिस लाइन में पदस्थ है। भिंड अपने मामा के घर रहे रहा था। पुलिस ने आरक्षक के कब्जे से चोरी की बोलेरो, सोने चांदी के जेवरा, पुलिस का आईकार्ड भी जप्त किया। हालांकि सीएसपी आनंद राय इस पूरी घटना पर गोलमोल जवाब दे रहे है। उनको यह भी नही पता आरक्षक से बरामद चोरी की जप्त की गई बोलेरो थाने में खड़ी है। लेकिन सीएसपी सहाब बोलेरो खोजने की बात कह रहे है।