17.1 C
Bhopal
Thursday, November 21, 2024

BJP ने की प्रभारियों के नामों की घोषणा, नरेंद्र सिंह तोमर को मिली बड़ी ज़िम्मेदारी

Must read

भोपाल | मध्यप्रदेश  भारतीय जनता पार्टी के मंत्री 2021 में देश के अलग-अलग राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने संगठनात्मक नियुक्तियां कर दी हैं बीजेपी ने चार राज्यों के प्रभारी और सह प्रभारियों के नामों की घोषणा की है केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को असम का प्रभारी बनाया गया है, जबकि केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह को असम का सह प्रभारी बनाया है |

बीजेपी ने केंद्रीय गृहराज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी को तमिलनाडु विधानसभा चुनाव का प्रभारी और डॉ. वीके सिंह को सह प्रभारी बनाया है. इसी तरह केरल का प्रभारी केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी को बनाया गया है, जबकि कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डॉ. अश्वथ नारायण को सह प्रभारी बनाया गया है इनके अलावा केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को पुदुचेरी का प्रभारी और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव चंद्रशेखर को सह प्रभारी बनाया है यह सभी नियुक्तियां बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की है|

2021 में पश्चिम बंगाल सहित तमिलनाडु, केरल, असम और पुदुचेरी में विधानसभा चुनाव होने हैं. इन पांच राज्यों में फिलहाल सिर्फ असम में बीजेपी की सरकार हैं ऐसे में इन नियुक्तियों में सबसे अहम जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को दी गई है. उन्हें असम का प्रभारी बनाया गया है, असम में दोबारा सत्ता वापसी के लिए नरेंद्र सिंह तोमर यहां मोर्चा संभालेंगे उनके साथ डॉ जितेंद्र सिंह को असम का सह प्रभारी बनाया गया है जो फिलहाल पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं इसके अलावा केरल, तमिलनाडु और पुदुचेरी में भी बीजेपी पूरी ताकत लगाएगी तमिलनाडु में बीजेपी ने इस बार सत्ताधारी एआईएडीएमके (AIADMK) के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है तो केरल में भी बीजेपी संभावनाएं तलाश रही हैं|

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!