भोपाल | मध्यप्रदेश सरकारी तेल कंपनियों ने आज लगातार सातवें दिन ईंधनों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। तेल के रेट्स में शांति बनी रहने से बुधवार को भी राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 86.30 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 76.48 रुपये प्रति लीटर पर टिका हुआ है।
MP में पेट्रोल-डीजल के भाव
इंडियन ऑयल (India Oil) की वेबसाइट के मुताबिक, बुधवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में पेट्रोल 94.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल 84.48 रुपये प्रति लीटर है।
देश के अन्य शहरों में तेल के दाम (रुपये प्रति लीटर)
शहर डीजल पेट्रोल
दिल्ली 76.48 86.30
कोलकाता 80.08 87.69
मुंबई 83.30 92.86
चेन्नई 81.71 88.82
कोलकाता 87.69 80.08
नोएडा 85.67 76.93
रांची 84.80 80.91
बेंगलुरु 89.21 81.10
बता दें कि, सोमवार को पेश आम बजट में एक नए सेस एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट सेस (Agriculture Infrastructure & Development Cess) यानी कृषि सेस की घोषणा की गई है। यह सेस पेट्रोल पर 2.5 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल पर 4 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से लगाया गया है। इसके बाद भी मंगलवार को ईंधनों में इसका कोई असर नहीं दिखा था, क्योंकि सेस के हिसाब से सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी में कटौती की गई।
वहीं 27 जनवरी को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल 25-25 पैसे महंगे हुए थे। 26 जनवरी को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम 35-35 पैसे बढ़े थे।
ऐसे चेक कर सकते हैं अपने शहर में आज के रेट्स
पेट्रोल-डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के भाव अपडेट होते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।