21.1 C
Bhopal
Friday, November 15, 2024

मध्य प्रदेश के SC बहुल 1033 गांव, 159 करोड़ रुपए होंगे खर्च

Must read

भोपाल |  मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने अनुसूचित जाति वर्ग के 1033 गांवों को स्मार्ट बनाने की तैयारी कर ली है सरकार हर गांव पर 20 लाख रुपये खर्च कर उन्हें ग्राम विकास योजना के तहत आदर्श बनाएगी. योजना के लिए केंद्र सरकार द्वारा निश्चित राशि राज्य सरकार को दी जा चुकी है इन गांवों को आदर्श बनाने के लिए 31 मार्च 2022 तक का लक्ष्य रखा गया |

प्रदेश सरकार ने 1033 अनुसूचित जाति बहुल ग्रामों में से 994 गावों के विकास के लिए ग्राम विकास योजना तैयार की इसे पूरा करने के लिए केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने राज्य सरकार को 159.72 करोड़ रुपये दिए इन चयनित (994) गांवों में कन्वर्जेंस के माध्यम से सरकार की विभिन्न विकास विभागों की योजनाओं को शामिल किया जाएगा, जिससे कि गांवों का समुचित रूप से विकास हो सके |

सरकार इन गांवों के विकास के लिए ऐसे सिस्टम का उपयोग कर रही है जो अब तक इस्तेमाल नहीं हुआ. इन गांवों में प्रमुख रूप से आंतरिक सड़क निर्माण, नाली निर्माण, स्ट्रीट-लाइट, आंगनबाड़ी भवन, शाला भवन, पेयजल सुविधा जैसे बुनियादी काम प्राथमिकता के साथ होने भी लगे. प्रदेश के चयनित गांवों के विकास के लिए 159 करोड़ में से 32 करोड़ रुपए की राशि ग्रामीण प्रशासन को दी जा चुकी है, जिसे मिलते ही ग्रामीण प्रशासन लक्ष्य पूरा करने में जुट गए इस योजना में देशभर में जितना काम हुआ, उसका 24 प्रतिशत काम मध्यप्रदेश में ही पूरा किया गया प्रदेश में योजना का क्रियान्वयन अनुसूचित-जाति कल्याण विभाग द्वारा जारी है. योजना को 31 मार्च 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य लिए प्रत्येक गांव पर 20 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे |

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!