ग्वालियर| राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया देर रात ग्वालियर पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए आम बजट में ग्वालियर चंबल संभाग को शामिल करने के लिए पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि आम बजट में विकास कार्यों के लिए राशि मंजूर हुई है। 20 वर्षों में राजनीति में अपना एक स्तर निर्धारित करने की कोशिश की है। राजनीति में विचारों में मतभेद होते हैं लेकिन उनका एक स्तर होना चाहिए। सिंधिया कोई गुट नहीं सिर्फ बीजेपी का कार्यकर्ता।
इससे पहले आम बजट में ग्वालियर चंबल संभाग को शामिल करने को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि मैंने 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एन के सिंह को पत्र लिखकर चम्बल नदी से ग्वालियर एवं मुरैना के लिए जल आपूर्ति, चन्देरी के बुनकरों का विकास, ग्वालियर-शिवपुरी-चन्देरी क्षेत्र के पर्यटन में विकास एवं बाबा महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन के अनुरक्षण के लिए राशि की मांग की थी।
उन्होंने आगे कहा था कि ये हर्ष का विषय है कि भारत सरकार के आम बजट में इन योजनाओं के लिए कुल 400 करोड़ रूपए की राशि की मंजूरी प्रदान की है। इस राशि में से ग्वालियर एवं मुरैना में चम्बल नदी से पानी लाने के लिए 250 करोड़ रूपए, चन्देरी के बुनकरों के विकास एवं ग्वालियर-शिवपुरी-चन्देरी क्षेत्र के पर्यटन के विकास के लिए 75 करोड़ रूपए एवं बाबा महाकालेश्वर मंदिर के अनुरक्षण के लिए 75 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत हुई है।