ग्वालियर | मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह विशेष विमान से रविवार सुबह ग्वालियर पहुंचे। उनके साथ में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी थे। सीएम ने ग्वालियर व्यापार मेला कार्यालय पहुंचकर यहां मेला कार्यालय का शुभारंभ किया। साथ ही मंच से घोषणा की 15 फरवरी से मेला लगेगा। मेले में वाहन खरीदी पर रोड टैक्स में भी छूट मिलेगी।
उन्होंने कहा कि व्यापार मेला ग्वालियर की पहचान है। कोरोना को लेकर असमंजस था। केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से व्यापार मेला शुरू करने को लेकर काफी चर्चा होने के बाद मेला शुरू करने का फैसला लिया है। इसे और समृद्ध बनाया जाएगा।