भोपाल । ट्राइडेंट समूह स्पिनिंग मिल के बाद अब कृषि आधारित उद्योग में निवेश करेगा। समूह के चेयरमैन राजेंद्र गुप्ता ने कंपनी पदाधिकारियों के साथ सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात में ढाई हजार करोड़ रुपये के निवेश की योजना साझा की। उन्होंने बताया कि दो से तीन साल में यह निवेश किया जाएगा। इसमें गन्ना और कपास आधारित उद्योग की स्थापना की जाएगी। इससे करीब 15 हजार लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने समूह को सहयोग का आश्वासन दिया है। मंत्रालय में हुई इस मुलाकात में मुख्यमंत्री ने बताया कि बीते डेढ़ दशक में नए औद्योगिक निवेश के कारण युवाओं को रोजगार में आसानी हुई है। अधोसंरचना विकास से उद्योगों को भी विकास में सहयोग मिल रहा है।
ट्राइडेंट समूह के निवेश प्रस्ताव पर उद्योग संवर्धन एवं प्रोत्साहन नीति के प्रविधानों के अनुसार सहयोग दिया जाएगा। समूह के चेयरमैन ने बैठक में बताया कि शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, युवाओं के कौशल विकास के लिए काम किया जा रहा है। अब कृषि आधारित उद्योग के क्षेत्र में निवेश किया जाएगा।
गन्ना और कपास उत्पादन के लिए किसानों को प्रेरित किया जाएगा। उद्योग विभाग के अधिकारियों का कहना है कि समूह शकर बनाने का संयंत्र लगाएगा। साथ ही इससे जुड़े अन्य उत्पाद भी बनाए जाएंगे। 15 दिन में विस्तृत कार्ययोजना तैयार होगी। बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव उद्योग संजय शुक्ला, समूह के पदाधिकारी पूजा बहल, अरुण गोयल और अमित अग्रवाल भी मौजूद थे।