भोपाल | मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों एक्शन में नजर आ रहे हैं कलेक्टर और कमिश्नर के साथ बैठक के बाद सीएम शिवराज ने कई जिले के कलेक्टर और एसपी को हटाने के निर्देश दिए हैं सीएम ने गुना जिले के एसपी राजेश कुमार सिंह, निवाड़ी एसपी वाहिनी सिंह को हटाने के आदेश जारी किए हैं इसके अलावा गुना की सीएसपी नेहा पच्चीसिया को भी हटाया गया है सीएम ने सख्त लहजे में कहा कि जो परफॉर्म नहीं करेगा तो उसको अधिकार नहीं कि वो इन पदों पर रहकर काम करें|
सीएम ने कलेक्टर्स, कमिश्नर्स, एसपी और डीआईजी के साथ कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक की थी. बैठक के बाद नीमच कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे, बैतूल जिले के कलेक्टर राकेश सिंह के हटाने के निर्देश जारी किए हैं सभी अधिकारियों पर काम के दौरान लापरवाही बरतने के कारण उन्हें हटाने के निर्देश जारी किए गए हैं बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने पहले भी कहा है और फिर एक बार फिर से कह रहा हूं, हमें प्रदेश के विकास के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करना है|
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सब जनता और प्रदेश के विकास के लिए काम करते हैं. काम में कहीं भी कसर रह गई तो हम प्रदेश का अहित करने का पाप करते हैं और इसलिए जरूरी है. अपनी पूरी क्षमता योग्यता और समर्पण के साथ काम करें उन्होंने कहा कि परिश्रम और ईमानदारी के साथ प्रदेश की प्रगति और विकास के लिए काम करना ही हमारा पहला लक्ष्य होना चाहिए जो अच्छा काम करेगा हम उसकी पीठ थप थपायेंगे क्योकिं हमें और प्रदेश को अच्छे काम करने वालों की जरूरत है | लेकिन जो काम नहीं करेगा फिर वो इन पदों पर भी नहीं रहेगा मेरा प्रयास निष्पक्ष मूल्यांकन का है उसके आधार पर हम आगे बढ़ते रहेंगे|