भोपाल। मध्यप्रदेश में फिलहाल 1 अप्रैल से नई आबकारी नीति लागू नहीं होगी। निकाय चुनाव के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय इस पर अंतिम फैसला लेगा।
बता दें कि पूर्व सीएम उमाभारती ने 8 मार्च से शराबबंदी अभियान चलाने का ऐलान किया है। इधर शिवराज सरकार ने नए वित्तीय वर्ष में नई आबकारी नीति को लागू करने का मन बनाया था। जिसे फिलहाल टाल दिया गया। वहीं शराब दुकानों का संचालन पुराने ठेकेदारों को देने की तैयारी होगी नई आबकारी नीति अब निकाय चुनाव के बाद लागू होगी। वहीं मुख्यमंत्री कार्यालय अंतिम फैसला लेगा।