छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यूनियन बजट में डीजल और पेट्रोल के दामों पर सेस वापसी नहीं लेने पर मोदी सरकार पर हमला बोला है. सीएम बघेल ने मोदी सरकार से पूछा है कि यूनियन बजट में सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में उप करों की वापसी की मांग की है.
आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेलों की कीमतें लगातार गिरती जा रही है. फिर भी केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती करने के लिए तैयार नहीं है. वहीं राज्य सरकारों के द्वारा इस तेल पर कुछ और टैक्स लगाकर कीमतें और भी बढ़ जाती हैं जिससे पूरा बोझ आम आदमी की जेब पर जाता है.
आपको बता दें कि इसके पहले गुरुवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में 1 सप्ताह बाद बढ़ोत्तरी की गई थी. इसके साथ ही एक बार फिर पेट्रोल का भाव देश की राजधानी दिल्ली में फिर एक नई ऊंचाई पर पहुंच गया. दिल्ली में पेट्रोल 86.65 पैसे और डीजल 76.83 पैसे प्रति लीटर हो गया है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में काफी दिनों के बाद आई तेजी के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि हुई है. पेट्रोल का भाव दिल्ली में 35 पैसे, कोलकाता में 32 पैसे, मुंबई में 34 पैसे और चेन्नई में 31 पैसे प्रति लीटर बढ़ा है. वहीं डीजल के दाम में दिल्ली में 35 पैसे, कोलकाता में 33 पैसे, मुंबई में 37 पैसे और चेन्नई में 33 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ था.