भोपाल। मध्यप्रदेश में धर्म स्वातंत्र्य कानून को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है। गृहमंत्री ने जानकारी दी है कि प्रदेश में जनवरी से लेकर अब तक 23 मामले दर्ज किए गए हैं। भोपाल संभाग में सबसे ज्यादा 7 मामले दर्ज हुए हैं। मंत्री मिश्रा ने कहा कि हम पहले ही कह रहे थे कि कुछ ऐसी ताकतें हैं, जो इस तरह के काम कर रही हैं दिग्विजयसिंह की कविता पर गृहमंत्री ने कहा कि अब वो कविता किसकी है.. ये तो पता नहीं है,लेकिन दिग्विजयसिंह अब सिर्फ ट्वीटर पर ही दिखाई देते हैं।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अभिनेत्री कंगना रनौत को मिली धमकी पर कहा कि मैं बहन कंगना से बात करने की कोशिश करूंगा,उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। मध्यप्रदेश सरकार उनके साथ है। बैतूल में कंगना की फिल्म शूटिंग रोकने आवदेन आया है, इसको लेकर एसपी से फोन पर बात की है, प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ने नहीं दी जाएगी,पत्थरबाजों की संपत्ति जब्त करने पर बनाये जा रहे कानून पर गृहमंत्री ने कहा कि जिस घर से पत्थर आएंगे उस घर से ही तो पत्थर निकाले जाएंगे। सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान किसी को नहीं करने दिया जाएगा।
कांग्रेस के शैडो कैबिनेट बनाने पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अब आने वाले 10 से 15 साल मध्यप्देशर के अंदर कांग्रेस की सरकार आनी नहीं है, अगर सरकार आएगी भी तो किसी अन्य दल की आएगी,इसलिए कांग्रेस शौडो कैबिनेट बनाकर अपना मन बहलाने में लगी है।